Shop Management
दुकान में यूपीआई साउंड बॉक्स कैसे लगायें? जाने कौन सी कंपनी का है बेस्ट साउंडबॉक्स : UPI Sound Box for Shop
अगर आप एक दुकानदार हैं तो आपको ये बात अच्छे से पता होगी कि आज कल लोग कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। वहीं दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ होने की वजह से हमें बार बार मोबाइल निकालकर यह देखने में मुश्किल होता है कि ऑनलाइन की गई पेमेंट वास्तव में अकाउंट में आई है या नहीं। ऐसे में जब हम बार बार मोबाइल का नोटिफिकेशन चेक करते हैं तो हमारा समय तो खराब होता ही है साथ में दुकानदारी पर भी इसका असर दिखता है। हमारा दुकान में ठीक तरीके से ध्यान नहीं लग पाता और हम सामान देते वक़्त गड़बड़ी कर देते हैं। दुकानदारों की इसी समस्या को देखते हुए कई यूपीआई कम्पनियों में पेमेंट लेने पर बोलने वाले साउंडबॉक्स लांच किये हैं। ये सभी साउंडबॉक्स जब ग्राहक पैसा भेजते हैं तो तुरंत बोलकर बता देते हैं कि आपके खाते में कितना रुपया आया है। दुकान में साउंडबॉक्स लगाने से आपका दुकानदारी में तो ध्यान रहता ही है साथ में आपके समय की बचत होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे कि आप अपनी दुकान में साउंडबॉक्स कैसे लगवा सकते हैं साथ ही हम आपको कुछ कम्पनियों के साउंडबॉक्स के बारे में भी बताएंगे जो किराना दुकानदार अक्सर इस्तेमाल करते हैं। तो आइये नीचे विस्तार से जानते है कि कैसे आप अपनी दुकान में किसी भी कम्पनी का साउंडबॉक्स लगा सकते हैं :-
Kirana Club - भारत का No. 1 किराना संगठन
आपको मिलेंगे मंडी के ताज़ा भाव रोज़ाना बिलकुल FREE - तेल के रेट, शक्कर चीनी के मंडी भाव, सरसों का भाव, आज का जीरा का भाव, चना का भाव, मुग का भाव, मसूर का भाव, सोयाबीन तेल के मंडी भाव इत्यादि। सभी रेट बिलकुल सटीक, आपके एरिया के किराना दुकानदारों द्वारा।
दुकान में कैसे लगायें साउंडबॉक्स :-
अगर आप अपनी किराना दुकान में साउंडबॉक्स लगवाना चाहते हैं तो आप साउंडबॉक्स बनाने वाली कम्पनी जैसे Paytm, PhonePe इत्यादि के ऐप पर जाकर इसे ऑनलाइन आर्डर कर दें। आर्डर करते वक़्त साउंडबॉक्स आपको 2 तरीके के मिलेंगे :
- पहला तरीका होता है कि प्लान के आधार पर जिसमें आपको हर महीने साउंडबॉक्स इस्तेमाल करने के एवज में रूपये देने होंगे।
- दूसरा होता है आपको एक बार में कुछ महीनों के लिए पूरा पैसा देना होता है।
आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। आप साउंडबॉक्स को दुकान पर आने वाले कम्पनी के सेल्समैन से भी खरीद सकते हैं। अगर आप सेल्समैन से साउंडबॉक्स खरीदते हैं तो हो सकता है कि आपको सेल्समैन द्वारा कोई अच्छा ऑफर भी दिया जाये, जबकि ऑनलाइन खरीदने पर ऑफर शायद ही आपको मिले।
दुकान का साउंडबॉक्स कैसे काम करता है :-
जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन साउंडबॉक्स आर्डर करते हैं तो आपको कई सारी जानकारियाँ माँगी जाती हैं। इन जानकारियों के आधार पर आपको साउंडबॉक्स के साथ सिम दिया जाता है। फ़िर कम्पनी का सेल्समैन आकर इसे आपकी दुकान में इंस्टाल कर देता है। और फ़िर जब कोई आपके पास पेमेंट करता है तो साउंडबॉक्स उसे बोलकर बताता है कि कितने रूपये आपके अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। आपको बॉक्स के साथ चार्जर भी मिलता है और एक निश्चित समय के बाद साउंडबॉक्स को चार्ज करने की भी जरूरत पड़ती है। साउंडबॉक्स को चलाने के लिए किसी भी वाईफाई अथवा नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है।
इन कंपनियों के साउंडबॉक्स की है डिमांड :-
किराना दुकानदारों द्वारा अक्सर पेटीएम और फोनपे कंपनियों के साउंडबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। पहले ज्यादातर किराना दुकानदार पेटीएम का साउंडबॉक्स इस्तेमाल करते थे। पर जब से पेटीएम पर आरबीआई द्वारा बैन लगाया गया तब से फ़ोनपे कम्पनी के साउंडबॉक्स की डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा मुकेश अम्बानी की कम्पनी जिओ (Jio) जल्द ही अपना साउंडबॉक्स लांच करने की तैयारी में है। आइये नीचे विस्तार से फोनपे और पेटीएम के साउंडबॉक्स के बारे में जानते हैं :-
फ़ोन पे साउंडबॉक्स (PhonePe Sound Box) : -
फोनपे द्वारा लांच किये गए साउंडबॉक्स को खरीदने के लिए आपको मात्र ₹314 खर्च करने पड़ेंगे । हालाँकि फोनपे साउंडबॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके बाद हर महीने ₹25 से ₹50 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।
फ़ोनपे के साउंडबॉक्स को फुल चार्ज करने के बाद 5 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
साथ ही फोनपे साउंडबॉक्स की खासियत यह है कि भारत की 11 से ज्यादा भाषाओं में आप पेमेंट नोटिफिफिकेशन का आवाज सुन सकते हैं।
आप जब चाहे तब फोनपे के साउंडबॉक्स में भाषा को बदल भी सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। आपके फ़ोनपे साउंडबॉक्स में अगर कोई भी खराबी आती है तो कभी भी आप इसे वापस कर सकते हैं आपको नया फ़ोनपे साउंडबॉक्स मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में। लेने से पहले कंपनी की टर्म्स और कंडीशन को जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ें।
पेटीएम साउंडबॉक्स (Paytm Sound Box) :-
देश के अधिकांश दुकानदारों द्वारा पेटीएम का साउंडबॉक्स इस्तेमाल किया जाता है। पेटीएम के साउंडबॉक्स को आप ₹999 में खरीद सकते हैं ।
हालाँकि अगर आप एक बार में इतना पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप इसे प्रति महीने ₹150 रूपये देकर भी खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले ₹49 देकर आर्डर करना होगा।
अगर आप पेटीएम के साउंडबॉक्स को फुल चार्ज करते हैं तो यह 7 दिनों तक चलेगा।
साथ ही अगर आप ज्यादा पैसे वाला पेटीएम साउंडबॉक्स आर्डर करते हैं तो आप उसे ब्लूटूथ (Bluetooth) से कनेक्ट करके गाने भी सुन सकते हैं।
अगर आपका पेटीएम साउंडबॉक्स कभी भी खराब होता है तो आप इसका फ्री रिप्लेसमेंट भी आर्डर कर सकते हैं, जिसके लिए पेटीएम कम्पनी आपसे कोई शुल्क नहीं लेगी। लेने से पहले कंपनी की टर्म्स और कंडीशन को जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ें।
हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।