Shop Management
अब आप भी जोड़े अपनी किराना दुकान गूगल मैप पर (फ्री))
दुनिया में तकनीक तेज़ी से विकसित हो रही है।ऐसे में न सिर्फ निजी जिंदगी में बल्कि व्यवसायिक जिंदगी में भी डिजिटल तकनीक ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है।
किराना साथियों, आज हम ऐसे ही ऐप “Google Maps” के बारे में बताने जा रहे है जहां पर आप अपनी दुकान की लोकेशन लगा सकते हैं और अधिक से अधिक ग्राहकों को बुला सकते है।
आइये इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि कैसे आप अपनी दुकान का पता Google Maps में जोड़ कर सकते हैं।
विषय सूची:
1. Google Maps क्या है?
2. Google Maps के क्या फायदे है?(Uses)
3. Google Maps पर दुकान का address कैसे डालें?
4. सारांश पढ़ें
5. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Google Maps क्या है?
एक समय था जब हम किसी व्यक्ति की मदद के बिना किसी अनजान शहर में नहीं जा सकते थे। रास्ते खोजने में बहुत समस्याओं का सामना करना पडता था। ऑफिस जाने के लिए, किसी पता (Address) को खोजने के लिए हमेशा हमे मदद की आवश्यकता होती थी, लेकिन आज एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण कोई भी व्यक्ति Google Maps की सहायता से कहीं भी अकेले जा सकता है, सारे रास्तों का पता कर सकता है, आसानी से कहीं भी पहुँच सकता है। इसके अलावा अनेक प्रकार की जानकारी को गूगल मैप की मदद से पता कर सकता है।
Google Maps के क्या फायदे है?
• आप गूगल मैप का इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते हो।
• गूगल मैप के द्वारा आप अपनी Location को अपने ग्राहकों, दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है जिससे कि उन्हें आप तक पहुँचने में कोई समस्या नहीं आएगी।
• आप गूगल मैप में अपने एड्रेस (address) को सेट कर सकते हैं। आते-जाते ग्राहकों को Traffic की जानकारी मिलती रहेगी।
• आप गूगल मैप की मदद से अपने wholesaler या distributor को अपना पता भेज सकते हैं।
• आप गूगल मैप पर अपनी दूकान को लिस्ट कर सकते हैं और अधिक कस्टमर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको अच्छे रिव्यु(Good Reviews) और रेटिंग(Ratings) मिलती है तो आप लोकल एरिया में अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।
Google Maps पर दुकान का एड्रेस कैसे डालें?
सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में Google Map को खोलिये।
मैप के मेनू में जाकर आप Satellite के ऑप्शन को चालू कर ले जिससे आपको अपना दुकान आदि को ढूंढ़ने में आसानी हो।
फिर आप मैप में उस लोकेशन (location) को ढूंढे जहाँ आपकी दुकान है।
अगर आप mobile के द्वार add location कर रहे हो तो आप जीपीएस ( GPS ) को चालू कर ले, जिससे आप जहाँ वर्तमान में होंगे वहाँ की location आपको बता देगा, आपको लोकेशन ढूंढ़ने में आसानी होगी।
location ढूंढ़ने के बाद आप उस लोकेशन पर क्लिक कर select कर ले और फिर मैप के मेनू में जाकर “Add A Missing Place” ऑप्शन पर क्लिक करे और अपनी दुकान को ऐड करें (Add your shop)
यहाँ आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको निम्न जानकारी देनी है।
जानकारी देने से पहले आप लाल कलर के लोकेशन(location) के चिन्ह को सही जगह पर सेट कर जहाँ आपकी दुकान है।
Name – आपको अपने दुकान का नाम देना है जिसको आप मैप में जोड़ना चाहते हो।
Address – जैसे ही आप लोकेशन को सेट करोगे आटोमेटिक आपके दुकान का एड्रेस आ जायेगा।
Category – इस कॉलम में आपको बताना होगा कि आप किसका एड्रेस गूगल मैप में ऐड कर रहे हो जैसे – Home ( घर ) का, Shop ( दुकान ) का, स्कूल का, होटल का आदि।
आपको Shop ( दुकान ) सेलेक्ट करना है।
यहाँ आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे, आप जिसको जोड़ना चाहते हैं उनको चुन लें।
Mobile Number – यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर देना है।
Website – अगर आपकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट हो तो आप यहाँ दे सकते हो।
Timings – अगर आप दुकान का एड्रेस (Address) जोड़ रहे हो तो आप अपनी दुकान आदि के खुलने का और बंद होने का समय भी दे सकते हो।
नोट : जिस ऑप्शन पर * का चिन्ह लगा हुआ है उसके बारे में आपको जानकारी देना अनिवार्य है।
इस फॉर्म को भरने के बाद आप “Submit” के बटन पर क्लिक करे।
Submit करने के बाद गूगल की टीम इसको रिव्यु करेगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाए जाने पर गूगल इसे अपने मैप पर ऐड कर लेगा।
इस प्रकार आप अपने घर, दुकान आदि को गूगल के मैप में ऐड कर सकते हैं वो भी फ्री में। यह प्रोसेस कम्प्यूटर और मोबाइल में लगभग एक जैसी है।
उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि अपनी दुकान को किस प्रकार से गूगल मैप में ऐड करें। किराना दुकान से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाने के लिए आप Kirana Club ऐप को अभी डाउनलोड करें।
सारांश पढ़ें
• Google Maps की सहायता से आपके ग्राहक आसानी से आपकी दुकान पर पहुँच सकते हैं।
• आप गूगल मैप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
• आप गूगल मैप की मदद से अपने होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर आसानी से आप तक आ सकते हैं।
• Google Map में मेनू में जाकर आप Satellite के ऑप्शन को चालू कर लोकेशन (location) को ढूंढे जहाँ आपकी दुकान है।अगर मोबाइल से कर रहे हैं तो मोबाइल में जीपीएस ( GPS ) को चालू कर ले, जिससे आप जहाँ वर्तमान में होंगे वहाँ की लोकेशन आपको बता देगा
• लोकेशन पर क्लिक कर सेलेक्ट कर ले और फिर मैप के मेनू में जाकर “Add A Missing Place” ऑप्शन पर क्लिक करे, पूछी गई सारी जानकारी भर दें जैसे ही आप लोकेशन को सेट करोगे आटोमेटिक आपके दुकान का एड्रेस (address या pata) आ जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
• गूगल मैप पर अपनी दुकान की जानकारी कैसे डालें?
आप Google Map खोल कर सर्च टैब के बराबर में दिए गए तीन लाइन्स जिसे मेन्यू कहा जाता है, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ Add a missing place लिखा हुआ होगा। इस पर क्लिक करके पता सेट कर लें।
• मोबाइल पर अपनी दुकान कैसे देखें?
अगर आपको अपने घर से दुकान जाना है तो आप अपनी गूगल मैप खोलें और सीधा उस जगह कि सर्च करें जहाँ आपको जाना है। मैप में आपके घर से वहाँ तक का रास्ता अपने आप दिखने लगेगा। इसी तरह आपके ग्राहक भी सर्च करके आपकी दुकान पर आ सकते हैं।
• गूगल मैप्स हमारी कैसे मदद करता है?
मानचित्र यानि मैप सही रास्ता दिखाता है और आपको सही जगह खोजने में मदद करता है। इसमें आप आप ट्रैफिक अलर्ट सुन सकते हैं, कहां मुड़ना है, किस लेन का उपयोग करना है और कौन सा रास्ता बेहतर है। ये सारी जानकारी आपको गूगल मैप दे सकता है।
दुकानदार भाइयों, क्या आपने अपनी दुकान को गूगल मैप से लिंक कर लिया है या नही, कमेंट करके हमे बताएं, साथ ही इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरुर करें, नमस्कार!