Shop Management

उधार वापस लेने के जोरदार टिप्स (Tips)

उधार वापस लेने के जोरदार टिप्स (Tips)

किराना दुकान में सबसे बड़ी चुनौती ये होती है कि लोग उधार ले जाते हैं पर देने में बहुत आना-कानी करते हैं। तब दुकानदार के मन में सवाल आता है कि udhari kaise vasule, आइये इस लेख में हम आपको उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका बताते हैं।

विषय सूची:

• उधार कैसे वसूलें (udhari kaise vasule)

     • अधिक पैसे हो तो ले पुलिस की मदद

     • उधार वसूलने वालों की लें मदद

     • बनाएं कोई जोरदार बहाना

     • बार-बार करें तक़ाज़ा

     • दोबारा उधार देने की गलती न करें

     • किश्त निर्धारित करें

• सारांश पढ़ें

• अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

दुनिया में बहुत ही कम लोग होंगे जिनका पैसा कहीं फंसा नहीं होगा। वैसे तो फंसा हुआ पैसा निकालने के कई तरीके हैं, लेकिन हम बात करेंगे ऐसे तरीकों की जो आसानी से आपका पैसा वापस दिला सकें।

कई बार दुकानदार के पास ऐसे कस्टमर आते हैं, जिन्हें सामान लेने में तो दिलचस्पी तो होती है, लेकिन पैसे देने में नहीं।

अब दुकानदार भी क्या करे? ग्राहक खो देने के चक्कर में कभी-कभार उधार दे देते हैं। लेकिन, हर ग्राहक पैसे लौटाने वाला ही हो, ऐसा बिल्कुल नहीं है।

ऐसे में दुकानदार का कभी कम, तो कभी अधिक पैसा अटक जाता है। अब बात आती है इन फंसे हुए पैसों को निकालने की, उधार में फंसे हुए पैसे निकालने का तरीका (udhaar me fasa paisa nikalne ke tareeke) आइए देखते हैं।

यूं निकलेगा दुकान का फंसा हुआ पैसा, जानें फसा हुआ पैसा निकालने का मंत्र : –

अधिक पैसे हो तो ले पुलिस की मदद :- यह आसान और प्रभावी (easy and effective debt collection) का तरीका है। कभी-कभार थोड़े-बहुत पैसे ही फंसे होते हैं। ऐसे में इनकी मांग के लिए तो आप खुद भी काफी हैं। लेकिन, अगर आपका मोटा पैसा कहीं फंसा है और सामने वाला वापस देने का नाम नहीं ले रहा है तो पुलिस की मदद ले सकते हैं। लेन-देन की पर्ची हमेशा रखें। केस फाइल करते वक्त आपको ये काम आएंगी।

उधार वसूलने वालों की लें मदद :- यह कर्ज वसूलने का आसान उपाय है। बैंक जिस तरह लोगों की मदद लेता है उधार वसूलने के लिए। इसी तरह आप भी अपने आस-पास के किसी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। आपके आस-पास जो थोड़ा दबंग व्यक्ति हो उसे कुछ पैसे देकर आप अपना फंसा हुआ निकाल सकते हैं। अधिक दिनों से किसी ने आपका पैसा रख रखा है तो उससे कड़े होकर बात करने की जरूरत है।

बनाएं कोई जोरदार बहाना : – कई बार सामने वाले को ऐसा लगता है कि आपको पैसे की कोई कमी नहीं है। ऐसे में वो आपके लाख बोलने की बाद भी निश्चिंत रहता है। ऐसी स्थिति में आप सामने वाले के लिए कोई जोरदार बहाना बनाएं, जिसे सुनकर उसे लगे कि आपको पैसों की सख्त जरूरत है। ऐसे में आपको पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

अपना पैसा मांगने में शर्म कैसी : – कई बार फंसे हुए पैसे आपको वापस इसलिए भी नहीं मिलते क्योंकि आप शर्म से उन्हें वापस मांग नहीं पाते। अगर ऐसा है तो सबसे पहले आपको खुद को ये समझाने की जरूरत है कि जिसने पैसे लिए उसे शर्म नहीं है तो पैसे तो आपके हैं, ऐसे में वापस मांगने में कैसी शर्म? एक बार मांग कर देखें, पैसे वापस आएंगे, इसके काफी चांस हैं।

बार-बार करें तक़ाज़ा : – किसी से पैसे लेने का तरीका है कि आप उससे हर दिन तकाजा करें। उधार और तकाजा का गहरा संबंध है। जब आप बार-बार कहेंगे नहीं, तब तक उधार लेने वाले भी पैसा वापस करेंगे नहीं। प्रतिदिन का आपका जो भी रूटीन हो, उसमें तकाजा को भी शामिल करें। बार-बार याद दिलाने पर पैसे (paise) मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है।

दोबारा उधार देने की गलती न करें : – एक बार आपसे किसी ने पैसे लिए और लौटाएं नहीं। आपने लाख कोशिश की, लेकिन आपका पैसा वापस नहीं आया तो ऐसे में सचेत हो जाएं। ऐसे उधार लेने वाले को दोबारा उधार देने की गलती न करें, चाहे वो आपके सामने कोई भी बहाना लेकर आए।

किश्त निर्धारित कर दें : – अगर ग्राहक पैसे एक साथ देने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में उधारी वापस लेने के लिए आप किश्त भी निर्धारित कर सकते हैं। इससे कुछ समय में आपको अपने पैसे भी वापस मिल जाएंगे और आपके ग्राहक पर उधारी का भार भी नहीं पड़ेगा।

हमे उम्मीद है कि इस लेख से आपको समझ आ गया होगा कि उधार दिया पैसा (debt collection) कैसे कर सकते हैं। आप Kirana Club ऐप पर भी उधारी वसूलने के उपाय देख सकते हैं। किराना दुकान से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाने के लिए आप Kirana Club ऐप को अभी डाउनलोड करें।

सारांश पढ़ें:

अगर आपके ग्राहक उधार लिए सामान के पैसे नहीं दे रहे हैं तो आप ये बेस्ट टिप्स आजमाकर आसानी से उधारी वसूल सकते हैं।

यदि बहुत अधिक उधारी है तो पुलिस की मदद ले सके हैं।

आपका ग्राहक यदि किसी की बात मंटा हो तो आप उसकी मदद ले सकते हैं। किसी दबंद व्यक्ति की भी मदद ले सकते हैं।

आप अपनी किसी परेशानी को बताकर पैसे मांग सकते हैं।

अपना पैसा मांगने में कभी भी शर्म न करें।

जब भी व्यक्ति दुकान पर आये आप अपने पैसे मांग सकते हैं। जब आप बार बार मांगेंगे तो वह शर्म से जरूर दे देगा।

यदि आपका ग्राहक पैसे देने में असमर्थ है तो आप उसकी हर महीने की किश्त बाँध सकते हैं , जिससे आपको धीरे-धीरे पैसा मिल जायेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. उधार दिए पैसे कानूनी तरीके से कैसे वापस लें?

आप उसे जज करें कि क्या वाकई वो आपके पैसे लौटाने की स्थिति में है या नहीं।
सबसे पहले लड़ाई झगडे से बचें आप विवाद से बचे।उसे किश्तों का ऑफर दे सकते हैं।

2. जब कोई आपका पैसा नहीं लौटा रहा हो तो क्या करें?
अगर आपका पैसा कोई जान बूझकर नहीं लौटा रहा है तो आप पुलिस का सहारा ले सकते हैं।

Share