Shop Management

घर बैठे कैसे बनाएं अपनी दुकान का FSSAI लाइसेंस

घर बैठे कैसे बनाएं अपनी दुकान का FSSAI लाइसेंस

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से किराना दुकान के लिए Food Business License बनवा सकते हैं। FSSAI का लाइसेंस जिसे License for Retail business भी कहते है, वह Retail/Kirana Business के लिए बहुत जरूरी होता है।

यदि आप एक किराना दुकान खोलने की योजना बना रहे हैं, तो आपको Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) के लिए पंजीकरण करवाना होगा।

FSSAI के लिए जरूरी दस्तावेज:

1. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 📷

2. आवेदक का Aadhar Card या identity card 🆔

3. Form 📝 भरने के दौरान एक घोषणा-पत्र, जिस पर आपके हस्ताक्षर होना जरूरी है

कैसे आसानी से फ़ूड लाइसेंस (FSSAI) के लिए पंजीकरण करें :

1. सबसे पहले आप FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
👉 FSSAI Registration Link

2. अब आपको इस वेबसाइट पर नीचे 👇 की तरफ़ किराना दुकान का रजिस्ट्रेशन(General) से जुड़ा एक बॉक्स दिखाई देगा, उस पर क्लिक करिये।

Food License Application

3. इसके बाद सबसे पहले अपना राज्य 🗺️👉 चुने, जहाँ आपकी किराना दुकान है।

4. अगले स्टेप पर अपने व्यापार की एक केटेगरी चुनें जैसे होलसेलर, रिटेलर, मैन्युफैक्चरर, डिस्ट्रीब्यूटर, इम्पोर्टर,आदि।

Food License Shop Category

5. अब अपनी 💰 आय और किस तरह का काम करते हैं उसके बारे में भरिये, इसके बाद Proceed पर 👉 क्लिक करिये।

6. इसके बाद एक page खुलेगा, जिसमें आप 👉 क्लिक फॉर रजिस्ट्रेशन फॉर आल बिज़नेस पर क्लिक करें।

7. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी 📝 भरनी होगी।

Food License Perosonal Information

8. आवेदन करने का समय ⏰: आवेदन करने के दौरान आप अधिकतम 5 साल के लिए आवेदन कर सकते हैं, प्रति साल के हिसाब से आपको फीस भरनी होगी। 💰

9. सभी जानकारी को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करिये, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

10. इस नए पेज पर आपको अपना mobile number और email भरिये, पंजीकरण के समय अपना ही number और email रखें, जिससे license से सम्बन्धित जानकारी आपको समय समय पर मिलती रहेगी । 📲📧

Food License Contact Details

11. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरने पर आपको एक कोड आएगा, उस कोड को यहाँ दर्ज करें। 🔑

12. अब आपके सामने आपके फ़ूड लाइसेंस का ID नंबर दिखाई देगा, जिसे आप कहीं सुरक्षित लिखकर रख ले, जिससे वो आपको याद रहे। 📝💳

13. इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस का भुगतान💰 करना होगा।

14. अब आप ऑनलाइन पेमेंट पूरा करें और स्लिप देखें।

15. यह प्रोसेस समाप्त हुआ। फ़ूड लाइसेंस आपके तक पहुँचने में 1-2 महीने लग सकते हैं।

16. थोड़े दिनों बाद आप अपने लाइसेंस पंजीकरण का स्थति ID नंबर डाल कर चेक कर सकते है।

Food Business License या License for Retail business आप ऑफलाइन भी बनवा सकते है,लेकिन इसमें कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने किराना दुकान वाले साथियों के साथ शेयर ज़रूर करें, नमस्कार!

Share