Finance Tips

किराना दुकान के लिए टॉप बही खाता (Ledger) Apps - Kirana Club, Khatabook, OkCredit या Vyapar

किराना दुकान के लिए टॉप बही खाता (Ledger) Apps - Kirana Club, Khatabook, OkCredit या Vyapar

गुप्ता जी एक किराना दुकान चलाते हैं, उन्होंने अपने दुकान का हिसाब किताब रखने के लिए एक मोटी सी कॉपी बना रखी है। जिसमें गुप्ता जी अपनी दुकान का हिसाब रोजाना लिखते हैं। पर इसको करने में गुप्ता जी के रोजाना 2 घंटे चले जाते हैं। साथ ही कभी चूहा बिल बुक को कुतर जाता है, कभी बिल गायब हो जाता है। ऐसे में गुप्ता जी परेशान होकर अपने बेटे से अपनी समस्या बताते हैं।

किराना दुकान चलाने वाले गुप्ता जी का बेटा बैंगलोर की एक बड़ी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। उसने अपने पापा से कहा पापा आप ऑनलाइन बही खाता बनाना सीख लो, इससे आपकी समस्या खत्म हो जायेगी। पर गुप्ता जी को ऑनलाइन बही खाता के बारे में कुछ भी नहीं पता था, तो गुप्ता किराना स्टोर के मालिक भरोसे लाल गुप्ता जी ने अपने बेटे से प्रश्न किया 'बेटा ऑनलाइन बही खाता क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसके कौन कौन से फायदे होते हैं?' पिता जी की ये बात सुनकर गुप्ता जी के बेटे ने अपने पापा को किराना दुकान में उपयोग होने वाले ऑनलाइन बही खाता एप के बारे में बताया साथ ही उससे होने वाले लाभ को नीचे विस्तार रूप से बताया :- 



बही खाता क्या होता है ? 


किराना दुकान अथवा किसी भी दुकान के सभी लेन-देन की जानकारी रखने के लिए उपयोग होने वाले रजिस्टर को बही खाता कहते हैं। दरअसल इसका सही नाम खाता बही होता है, पर प्रचलन में लोग इसे बही खाता के नाम से जानते हैं। 


हालाँकि समय के साथ साथ हुए परिवर्तन के बाद अब दुकानदारों के पास इतना समय नहीं होता कि वो रजिस्टर बनाये दुकान में हुए सभी लेन-देन की जानकारी रखने के लिए, जिसके लिए किराना दुकानदार अब ऑनलाइन बही खाता जैसे एप का इस्तेमाल करते हैं।



ऑनलाइन बही खाता एप से होने वाले लाभ :-


अगर हम दुकान में उपयोग होने वाले ऑनलाइन बही खाता एप के लाभ बतायें तो वो निम्नलिखित हैं : 


  • Stock Management -कई बार दुकान में जानकारी न होने के अभाव में हमारी किराना दुकान में स्टॉक की कमी हो जाती है या फ़िर किसी सामान का स्टॉक ज्यादा हो जाता है। पर अगर हम ऑनलाइन बही खाता का उपयोग करेंगे तो हमें एक क्लिक में अपने दुकान के सभी स्टाक के बारे में पता चल जायेगा जिससे हमारे दुकान में किसी सामान की कमी नहीं हो पायेगी या हम उस सामान को अनजाने में ज्यादा नहीं खरीद सकेंगे।

  • उधार हिसाब -कई ग्राहक ऐसे होते हैं जिनके कई महीनों का हिसाब बाकि होता है, हम ऑनलाइन बही खाता के माध्यम से उनके WhatsApp पर बार बार रिमांडर भेज सकते हैं, साथ ही तुरंत हम एक क्लिक में यह बता सकते हैं कि कितने का उधार बाकी है। रजिस्टर वाले बही खाते में हिसाब करने में समय लगता है, साथ ही हिसाब कभी गलत भी हो सकता है। ऐसे में ग्राहक आपकी दुकान पर आने से परहेज करने लगेगा।

  • आसान हिसाब किताब -ऑनलाइन बही खाता एप के माध्यम से आप अपने दुकान में हर महीने कितने का आय व्यय हुआ इसका हिसाब बस एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं। जबकि अगर रजिस्टर वाला बही खाता आप इस्तेमाल कर रहे तो आपको घंटों बैठकर ये हिसाब करना पड़ेगा तब आप अपनी दुकान की कुल इनकम निकाल सकेंगे। 

  • सुरक्षित -कई बार हमारी किराना दुकान के कई इम्पोर्टेन्ट बिल चूहे कुतर जाते हैं अथवा गायब हो जाते हैं, पर अगर हम ऑनलाइन बही खाता का उपयोग कर रहे तो बिल की ऑनलाइन कॉपी उसमें सेव रख सकते हैं, जिससे स्टॉकिस्ट और आप में कभी गलत बिलिंग को लेकर झगड़ा नहीं होगा।

अब हम नीचे टॉप 4 ऑनलाइन बही खाता एप के बारे में बतायेंगे जिस पर दुकानदार ज्यादा भरोसा करते हैं।



टॉप 4 ऑनलाइन बही खाता App 


Kirana Club App - भारत का No. 1 किराना संगठन


किराना क्लब एप को देशभर के 20 लाख से ज्यादा किराना दुकानदार इस्तेमाल करते हैं।



Kirana Club DayBook (बही खाता) :


  • सभी बिल रखें संभाल कर कहीं भी कभी भी

  • अपने व्यापार का उतार-चढाव देखें आसानी से

DayBook के फायदे:


  • बिल खोने से छुटकारा पाये

  • रोज़मर्रा में हिसाब किताब रजिस्टर में लिखने की जरूरत नहीं। DayBook से होगी समय की बचत।

  • कितना भी पुराना हिसाब या बिल देखना हुआ मुमकिन अब चुटकियों में

  • 100% सुरक्षित: आपके बिल सिर्फ़ आपको ही दिखेंगे और एकदम सुरक्षित रहेंगे!

  • अपने खर्च के ट्रेंड को देखें, देखिए आपका व्यापार कैसे बदल रहा है!

Kirana Club एप के अन्य फीचर:


  • आपको मिलेंगे मंडी के ताज़ा भाव रोज़ाना बिलकुल FREE - तेल के रेट, शक्कर चीनी के मंडी भाव, सरसों का भाव, आज का जीरा का भाव, चना का भाव, मुग का भाव, मसूर का भाव, सोयाबीन तेल के मंडी भाव इत्यादि। सभी रेट बिलकुल सटीक, आपके एरिया के किराना दुकानदारों द्वारा।

  • पड़ोसी दुकानदारों की लिस्ट

  • किराना सामान की रेट लिस्ट

  • FMCG सामानों की रेट लिस्ट

  • FMCG सामानों पर मार्जिन एंव स्कीमों की जानकारी

  • रोज़ाना किराना समाचार ऐंव किराना जगत की ट्रेंडिंग खबरें FREE

Kirana Club Daybook 1
Kirana Club Daybook 2


Kirana Club एप के अन्य फीचर:


  • आपको मिलेंगे मंडी के ताज़ा भाव रोज़ाना बिलकुल FREE - तेल के रेट, शक्कर चीनी के मंडी भाव, सरसों का भाव, आज का जीरा का भाव, चना का भाव, मुग का भाव, मसूर का भाव, सोयाबीन तेल के मंडी भाव इत्यादि। सभी रेट बिलकुल सटीक, आपके एरिया के किराना दुकानदारों द्वारा।

  • पड़ोसी दुकानदारों की लिस्ट

  • किराना सामान की रेट लिस्ट

  • FMCG सामानों की रेट लिस्ट

  • FMCG सामानों पर मार्जिन एंव स्कीमों की जानकारी

  • रोज़ाना किराना समाचार ऐंव किराना जगत की ट्रेंडिंग खबरें FREE

Kirana Club VIP Vyapari App

OkCredit App

  • OkCredit पूरे भारत में छोटे व्यापार मालिकों और उनके ग्राहकों के लिए एक डिजिटल लेजर ऐप है, जो क्रेडिट/भुगतान लेनदेन को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करने में मदद करता है।

  • OkCredit व्यापारियों को उनके क्रेडिट और डेबिट रिकॉर्ड को उनके खातों पर आधारित व्यवसाय के लिए एक सरल और सुरक्षित तरीके से प्रबंधित करने का साधन प्रदान करता है।

  • यह उनके लेनदेन को डिजिटल बनाता है और भुगतान का दस्तावेजीकरण करता है, इसलिए, कागज के खाता बही खाता को बनाए रखने के बोझ को कम करता है।

  • इस ऑनलाइन एप का इस्तेमाल लोग यूपीआई के लिए और ऑनलाइन बही खाता बनाने के लिए करते हैं। इस एप से ग्राहकों को पुराने पेमेंट का रिमाइंडर भी भेज सकते हैं, साथ ही इस एप के माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, मेडिकल बिल आदि का भी पेमेंट कर सकते हैं। इस एप में अंग्रेजी, हिंदी, हिंगलिश, पंजाबी, मलयालम, बंगाली आदि भाषाओं का ऑप्शन भी दिया गया है। दुकानदार अगर इस एप का इस्तेमाल ऑनलाइन बही खाता के लिए करते हैं तो इस एप के डिजिटल लेजर फीचर में अपनी दुकान का हिसाब किताब रख सकते हैं।


Khatabook App 

यह एप दुकानदारों द्वारा अक्सर ऑनलाइन बहीखाता चलाने के लिए किया जाता है। खाताबुक एप के माध्यम से कोई भी दुकानदार पेमेंट रिमाइंडर, GST फाइलिंग, ऑनलाइन पेमेंट के लिए QR Code आदि का उपयोग कर सकते हैं। यह एप दुकानदारों के बिजनेस मैनेजमेंट, बिलिंग, इन्वेंट्री, क्यूआर कोड और अकाउंटिंग की जरूरत को पूरा करता है। इस एप में जीएसटी और नॉन जीएसटी बिलिंग ऑप्शन भी मौजूद होता है।

  • क्रेडिट खाता बहीखाता: अपने भुगतान, बिजनेस लेजर और लेन-देन को प्रबंधित करने के लिए शक्तिशाली सुविधाओं का उपयोग करें। अपने डेटा का सुरक्षित और संरक्षित तरीके से स्वचालित रूप से बैकअप लें। सटीक लाभ और हानि रिपोर्ट, व्यय रिपोर्ट आदि जेनरेट करें। प्राप्तियों और देय राशियों का ट्रैक रखें।

  • पेशेवर चालान, जीएसटी और गैर-जीएसटी व्यवसाय के लिए बिलिंग: बिक्री अंतर्दृष्टि को अनलॉक करने के लिए रिटेल शॉप, किराना, गारमेंट व्यापार आदि के लिए इसे बिलिंग सॉफ्टवेयर के रूप में उपयोग करें। बिल सुविधा (जीएसटी और गैर-जीएसटी) के माध्यम से पेशेवर चालान, बिक्री और खरीद बिल बनाने और भेजने के लिए इनवॉइस मेकर प्राप्त करें।

  • इन्वेंटरी प्रबंधन: पूरी स्टॉक इन्वेंट्री पर दृश्यता प्राप्त करें, इस बिलबुक ऐप पर अपने स्टॉक की स्थिति को लाइव देखें, नोट्स के साथ बिक्री और खरीद मूल्य के साथ विस्तृत स्टॉक इतिहास, कम स्टॉक अलर्ट को सक्षम करें। दैनिक, साप्ताहिक और मासिक स्तर पर लाभ ट्रैकिंग उपलब्ध है!


Vyapar App

दुकानदार व्यापार एप का इस्तेमाल ऑनलाइन खाता बही बनाने, कैशबुक और लेजर के लिए करते हैं। इस एप के माध्यम से कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सभी लेन-देन का हिसाब और ग्राहकों को पेमेंट रिमाइंडर दिला सकता है। यह ऐप आपके ग्राहकों को एसएमएस के जरिये उनकी उधारी के बारे में अवगत करायेगा, SMS भेजने के लिए व्यापार एप कोई भी शुल्क नहीं लेता है।



  • इनवॉइस जेनरेटर: यह मुफ्त इनवॉइसिंग सॉफ्टवेयर आपको आसानी से अनुकूलित इनवॉइस बनाने की अनुमति देता है। आप अपनी कंपनी का लोगो जोड़ सकते हैं, कई इनवॉइस फॉर्मेट में से चुन सकते हैं, और विस्तृत आइटम विवरण, मात्रा, दरें और कर शामिल कर सकते हैं।

  • इन्वेंटरी प्रबंधन: व्यापार की इन्वेंटरी प्रबंधन सुविधा के साथ अपने उत्पादों और सेवाओं का ट्रैक रखें। आप वस्तुओं को वर्गीकृत कर सकते हैं, स्टॉक स्तर सेट कर सकते हैं, कम स्टॉक अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं, और आसानी से खरीद और बिक्री का प्रबंधन कर सकते हैं।

  • जीएसटी अनुपालन: व्यापार की बिलिंग और ई-इनवॉइसिंग क्षमताओं का उपयोग करके नियमों का अनुपालन करें। यह स्वचालित रूप से आपके लेनदेन के लिए जीएसटी की गणना करता है, जीएसटी चालान, जीएसटी बिल जेनरेट करता है, और आपको आसानी से ई-चालान बनाने में मदद करता है।

  • व्यय ट्रैकिंग: व्यापार ऐप के साथ अपने व्यापार खर्चों की कुशलतापूर्वक निगरानी करें। चलते-फिरते खर्चों को कैप्चर करें, बेहतर ट्रैकिंग के लिए उन्हें वर्गीकृत करें, और अपने खर्च पैटर्न में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए व्यय रिपोर्ट जेनरेट करें।

  • भुगतान Reminder: यह व्यापार बिलिंग सॉफ़्टवेयर सुविधा आपको चालान की नियत तारीखों के लिए Reminder सेट करने, चालान भुगतान स्थिति को ट्रैक करने में मदद करती है। यह बिलिंग ऐप ग्राहकों को बकाया भुगतान के लिए Reminder भेजने में भी मदद करता है।

सारांश :-

भरोसेलाल गुप्ता जी ने अपने बेटे द्वारा ऑनलाइन बही खाता की सभी खूबियों को सुनकर अपने बेटे द्वारा सुझाये गए सबसे बढ़िया और मददगारी एप को अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल कर लिया है। साथ ही गुप्ता जी ने अपने बेटे को उनका समय बचाने और परेशानी को दूर करने के लिए बहुत सारा प्यार भी जताया। 



हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।


Share