Shop Management
आपके व्यापार को पंख दे देंगे लाल किताब के ये 5 ख़ास उपाय, ग्राहकों की लगेगी लाइन
किराना दुकान में हमें कई बार फायदा होता है, वहीं कई बार नुकसान भी होता है। व्यापार में उतार-चढ़ाव होना आम बात होती है। पर कई बार ऐसा होता है कि हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद दुकान में लगातार घाटा ही आता रहता है, ऐसी परिस्तिथि में हमें समझ नहीं आता हम क्या करें? कई बार तो नौबत दुकान को बंद करने तक की आ जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में नीचे कुछ ऐसे उपाय बतायेंगे जो आपके व्यापार को घाटे से उबारने में मदद करेंगे इतना ही नहीं लाल किताब के ये सभी उपाय आपकी किराना दुकान के लाभ को भी बढ़ाने में मदद करेंगे। तो आइये नीचे 5 लाल किताब के उपाय पढ़ते हैं जो दुकान को घाटे से उबारने में आपकी सहायता कर सकते हैं। बता दें कि व्यापारियों को सबसे ज्यादा लाल किताब में लिखी बातों पर भरोसा होता है, बड़े बड़े किराना दुकानदार लाल किताब का इस्तेमाल करके अपने दुकान की दुकानदारी बढ़ाने के लिए करते हैं।
जब अचानक चलता व्यापार रुक जाये :-
किराना दुकानदारों के साथ कई बार ऐसा होता है कि उनका अच्छा ख़ासा चलता हुआ व्यापार बंद होने की कगार पर आ जाता है। दरअसल ये राहु ग्रह के प्रभाव के कारण होता है। इससे बचने के लिए आप एक जटायुक्त नारियल ले लें और उसे लाल कपड़े में लपेटकर आपकी किराना दुकान के एक कोने में रख दें। ध्यान रखें कि किसी की नजर इस पर न पड़े तो ही ये उपाय फलित होगा। नारियल को लाल कपड़े में आपको कुल 43 दिन तक रखना होगा, इसके बाद इसे नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपका रुका हुआ व्यापार वापस से चल पड़ेगा।
शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही हो :-
किराना दुकानदार के ऊपर जब कभी शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही हो तब व्यापारी के जिंदगी के साथ उसके व्यापार पर भी इसका असर दिखता है। दुकान में भयंकर मंदी का सामना करना पड़ता है इतना ही नही दुकानदार उस समय पैसे-पैसे को मोहताज हो जाता है। ऐसी स्थिति में आप जिस बेड पर सोते हैं उसे चारों कोने में लोहे की कील लगा लें और साथ ही 45 दिनों तक एक लोहे के बर्तन में पानी सोने से पहले सिरहाने पर रख लें। सुबह उठकर इस पानी को पीपल पर चढ़ाते हुए भगवान शनिदेव को याद करें। इससे आप साढ़ेसाती और ढैया के प्रकोप से जल्द मुक्त हो जायेंगे।
शत्रु ने दुकान बँधवा दी हो :-
कभी कभी पडोसी या शत्रु हमारे किराना दुकान की सफलता को देखकर जलन महसूस करता है और किराना दुकान को तंत्र-मंत्र से बाँध देता है। दुकान खोलने के लिए शनिवार के दिन काले उड़द के 21 साबुत दाने काले कपड़े में लेकर दुकान के गेट पर 7 दिनों के लिए टाँग दें। 7 दिन बाद इसे पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें, और तीन शनिवार तक यह उपाय करें। ऐसा करने पर आपकी दुकान खुल जायेगी और ग्राहक पहले जैसे आपकी दुकान पर वापस आना शुरू हो जायेंगे।
दुकान में परेशानी आने पर :-
यदि आपको दुकान चलाने में लगातार परेशानी आ रही है तो 45 दिनों तक दुकान में अपने इष्ट देवता को याद करते हुए पूजन स्थल पर सफेद फूल और सफेद मिठाई चढ़ाये। ऐसा करने से जल्द ही आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
बिक्री बढ़ाने के लिए :-
अगर आप अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन किसी ऐसी दुकान पर जाये जो अच्छी ख़ासी चलती हो वहाँ से एक कील मांगकर रख लें। अब इस कील को अपनी दुकान में लाकर दूध से स्नान करा दें फ़िर सरसों का तेल उस पर लगा दें। फ़िर इसे एक कांच के बोतल में 21 काले उड़द के दानों के साथ रख दें। ध्यान रखें ऐसा करते वक़्त कोई आपको टोके नहीं। इस प्रक्रिया के बाद आपके दुकान की बिक्री में बढ़त आ जायेगी।
हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।