Shop Management
होम डिलीवरी की शुरुआत करके अपने दुकान की बिक्री में करें वृद्धि : Home Delivery Service by Kirana Store
आज कल आम लोगों की जिंदगी इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई है कि लोग अपने रिश्तेदारों से भी बात नहीं कर पाते। गांवों में अभी हालात फ़िर भी ठीक है, शहरों में लोग अपने पड़ोसी को भी नहीं जानते। पूरी दुनिया पैसे कमाने के चक्कर में रिश्ते नाते सब भूल बैठी है। वहीं दुकानदारों को भी दुकान के चक्कर में अक्सर कई काम होते हैं, जिससे दुकानदार भी अपनी फैमिली से कभी कभार फुरसत से मिल पाते हैं। समय कम होने के कारण लोग ऑनलाइन सामान माँगना अब बेहतर समझते हैं, उन्हें लगता है कि इससे उनका टाइम बचेगा। इसका दुकानदारों को काफ़ी ज्यादा नुकसान होता है, खासकर जब से ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर आ गये हैं। पर आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे जिससे आप अपने दुकान से होम डिलीवरी सामान देने की शुरुआत कर सकते हैं। इससे आपकी दुकान की सेल में जबरदस्त बढ़त दर्ज की जायेगी। साथ ही आपकी दुकान पर रेगुलर आने वाले ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा होगा। तो आइये नीचे विस्तार से जानते है कि होम डिलीवरी क्या है, इसकी शुरुआत कैसे करें और होम डिलीवरी शुरू करते वक़्त कौन सी बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए।
होम डिलीवरी सेवा क्या है :-
कोई भी दुकानदार जब अपने ग्राहकों से फ़ोन अथवा अन्य किसी माध्यम के द्वारा किराना सामान का आर्डर ले ले और फ़िर उस आर्डर को उसके घर पर पहुंचा दे उसे होम डिलीवरी सेवा कहते हैं। कभी कभी किराना दुकानदार होम डिलीवरी करने के लिए कुछ चार्ज लेते हैं, वहीं कुछ दुकानदार इस सेवा को बिलकुल निःशुल्क करते हैं।
होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत कैसे करें :-
अगर आप अपनी किराना दुकान में होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने एरिया के बारे में अच्छे से जानना होगा।एरिया के बारे में जानने के बाद आपको ये पता करना होगा कि आप कितनी दूर तक फ़्री होम डिलीवरी सेवा दें सकते हैं, और कितनी दूर के बाद होम डिलीवरी सेवा पर आप चार्ज लेना शुरू कर सकते हैं। इन सभी बातों का पता चलने के बाद आपको होम डिलीवरी करने के लिए एक डिलीवरी के लिए व्यक्ति रखना होगा।यह डिलीवरी ब्यॉय आप अपनी जरूरत के अनुसार पार्ट टाइम या फ़िर परमानेंट पर रख सकते हैं। इसके बाद होम डिलीवरी सेवा शुरू करने का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पोस्ट, पोस्टर बाँटकर और बैनर लगवाकर करना होगा।जिसके बाद आपको खुद दुकान पर आने वाले ग्राहकों को इस बारे में जानकारी देनी होगी। और अंत में आपको अपने मोबाइल नंबर द्वारा ग्राहकों से आर्डर लेना होगा। ध्यान दें कि किराना दुकान में होम डिलिवरी सेवा के लिए एक अलग नंबर ले और उसी से हिसाब किताब रखें इससे आपको बही खाता बनाने में आसानी होगी।
होम डिलीवरी सुविधा शुरू करने के लिए कुछ जरूरी बातें :-
- अपने किराना दुकान में सभी आइटमों की सूची बनाएं और उनके लिए मूल्य तय करें। होम डिलीवरी के लिए आपकी सूची में केवल वही आइटम शामिल करें जो आप डिलीवरी कर सकते हैं और जिनका पैकेजिंग सुरक्षित हो।
- आप अपने किराना दुकान से शुरू हो रही होम डिलीवरी सेवा की मार्केटिंग करें। सोशल मीडिया, पैम्फ्लेट, या दूसरे तरीकों का उपयोग करें ताकि लोग जानें कि आप इस सुविधा को प्रदान कर रहे हैं।
- डिलीवरी के लिए एक वाहन की व्यवस्था करें और योग्य कर्मचारियों को रखें जो डिलीवरी करने के लिए योग्य हैं।
- ध्यान रखें कि अगर आप फ्री होम डिलीवरी देना चाहते हैं तो फ्री डिलीवरी के लिए एक न्यूतम खरीद राशि तय कर लें। जिसमें आपके आने जाने का किराया और सामान का मार्जिन निकल सके।
- होम डिलीवरी सुविधा लेने वाले ग्राहकों का लकी ड्रा हर हफ्ते या हर महीने निकाले और अपने हिसाब से उन्हें कुछ गिफ्ट दें जिससे वो ज्यादा से ज्यादा आपसे सामान की खरीद करेंगे।
- शुरुआत में ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए मार्जिन थोड़ा कम लें और ऑफर के साथ सामान देने की कोशिश करें जैसे 6 किलो शक़्कर के साथ आधा किलो शक़्कर मुफ़्त आदि।
हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।