Finance Tips
किराना दुकान में कितनी कमाई होती है?
अगर आपको किराना दुकान शुरू करनी है और आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि किराना दुकान में कितनी कमाई हो सकती है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं।
हम आज आपको डिटेल में बताएंगे कि किराना दुकान में कितनी कमाई होती है और क्या किराना दुकान शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा होगा।
देखिए दोस्तों, किराना दुकान एक ऐसा व्यवसाय है जो 12 महीने चलता है। ऐसा नहीं हो सकता है कि यह बिजनेस गर्मी में चलेगा तो ठंड में नहीं, इसका कारण है कि रोजमर्रा की चीजों की जरूरत लोगों को हर रोज ही पड़ती है।
हम यहाँ गाँव, छोटे शहर और बड़े शहर के हिसाब से बात करेंगे। यानि कि अगर आप छोटे से गाँव में किराने की दुकान करना चाहते हैं तो आपको इसमें कितनी कमाई होगी, अगर छोटे शहर में आपकी दुकान है तो आपको इसमें कितनी कमाई होगी और बड़े शहर में आपकी दुकान है तो आपको कितनी कमाई होगी।
इस आर्टिकल में आप जानेंगे : –
• गाँव में किराना दुकान खोलने में कितनी कमाई होगी?
• छोटे शहर में किराना दुकान खोलने में कितनी कमाई होगी?
• बड़े शहर में किराना दुकान खोलने में कितनी कमाई होगी?
• किराना दुकान से अच्छी कमाई करनी है तो क्या रखें ध्यान में?
गाँव में किराना दुकान खोलने में कितनी कमाई होगी?
अगर आप गाँव में रहते हैं तो वहाँ किराना दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपको वहाँ के लोगों के अनुसार ही माल खरीदना होगा। गाँव में लोग अधिकतर कम और सस्ती चीजें ही खरीदते हैं। ऐसे में गलती से भी वहाँ महंगे स्टॉक न रखें।
अमूमन अगर आपके गाँव के चौराहे पर अपनी दुकान खोलते हैं तो दिन में कम-से-कम 1000-2000 रूपए तक की बिक्री आप कर लेंगे। लेकिन ये आपका मुनाफा नहीं हुआ बल्कि यह आपकी बिक्री हुई। अब इसमें अगर आप प्रतिदिन 100 से 200 रूपए बचा पा रहें तो महीने में आप 3000-6000 रूपए तक कमा लेंगे।
मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि कौन-सा प्रोडक्ट आपने कितना बेचा? मान लें, आपने आज के दिन Parle-G बिस्किट के 10 पैकेट बेचे हैं। हर पैकेट पर आपको 2 रूपए बचते हैं तो दिन भर में Parle-G बिस्किट पर आपने 20 रूपए कमाएं। यह प्रकिया हर प्रोडक्ट के साथ लागू होती है। किराना के कुछ प्रोडक्ट में मार्जिन अच्छा होता है और कुछ में न के बराबर।
लेकिन, कई बार कम मार्जिन होने पर भी आपको कुछ प्रोडक्ट रखने पड़ते हैं। इसका कारण है कि जिन प्रोडक्ट की मांग अधिक होती है, उसे खरीदने के सिलसिले में लोग आपके रेगुलर ग्राहक बन जाते हैं। इस तरह से छोटे गाँव में किराना की दुकान सही ढंग से चलने पर आप 5000 से 10,000 हजार तक कमा सकते हैं।
छोटे शहर में किराना दुकान खोलने में कितनी कमाई होगी?
छोटे शहर में किराने की दुकान गाँव और शहर के मुकाबले ज्यादा अच्छी चलती है। इसका एक कारण है कि गाँव में लोगों को किराने की दुकान से खरीदारी करने की आदत होती है। लेकिन, गाँव में अधिक खर्च कोई नहीं करता।
वहीं बड़े शहर में लोगों के पास वक्त कम होता है तो वो सारी चीजें एक दुकान से ही खरीदना चाहते हैं यानि कि मॉल या सुपरमार्केट से।
किराना दुकान वैसे तो गाँव और शहर में भी अच्छी चलती है, लेकिन इन दोनों जगहों से बेहतर छोटे शहर में चलती है।
अगर आप छोटे शहर में किराने की दुकान करते हैं तो आप 5000 से 6000 रूपए प्रतिदिन कमा सकते हैं। कमोबेश मार्जिन के आधार पर अगर दिन का 500 रूपए भी अगर आप कमाई कर रहें हैं तो महीने में आपकी कमाई 15000 से 20,000 रूपए तक हो सकती है।
छोटे शहरों में आप मीडियम और महंगे रेंज में भी प्रोडक्ट रख सकते हैं। छोटे शहरों में लोगों की इनकम ठीक-ठाक होती है तो वे आपकी दुकान से मीडियम प्रोडक्ट तो खरीदेंगे ही साथ ही खास मौके पर थोड़े महंगे प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं।
यहाँ आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है, आपकी दुकान की लोकेशन क्या है। छोटे शहरों मेन मार्केट में दुकान हो तो आपको अधिक फायदा होगा। दुकान की लोकेशन ऐसी रखें जहां लोग आसानी से आकार सामान खरीद सके।
बड़े शहर में किराना दुकान खोलने में कितनी कमाई होगी?
बड़े शहर में किराना दुकान खोलने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी पड़ेंगी। बड़े शहर में लोगों के पास अधिक समय नहीं होता। यहाँ महिलाएं-पुरुष लगभग हर कोई बाहर काम करता है। ऐसे में छुट्टी कम मिलती है तो लोग एक जगह से ही सारा सामान खरीदना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि सब ऐसा ही करते हैं। लेकिन हाँ, काफी लोगों की ये ही स्थिति होती है।
बड़े शहर में दुकान लेने में भी काफी खर्च करना पड़ता है। ऐसे में लोकेशन ऐसी चुनें जहां आपकी दुकान अच्छे तरीके से चल पाए जैसे सोसायटी के बाहर। बड़े शहरों में काफी सारे अपार्टमेंट और सोसायटी होते हैं। ऐसी जगह पर लोग छोटी-मोटी चीजों के लिए दुकान पर आते हैं क्योंकि हर जरूरत के लिए वो बार-बार बाहर नहीं जा सकते।
बड़े शहर में अगर आपकी दुकान की लोकेशन अच्छी है तो आप 5 से 10 हजार के बीच में बिक्री कर सकते हैं।
मार्जिन का अनुमान लगाकर कहें तो आप महीने में 20 से 25 हजार रूपए तो कमा ही लेंगे।
अगर आपकी दुकान बड़ी है और काफी चहल-पहल वाले इलाके में है तो कमाई इससे अधिक भी हो सकती है।
किराना दुकान से अच्छी कमाई करनी है तो क्या रखें ध्यान में?
चाहे आपकी दुकान गाँव में हो, छोटे शहर में हो या बड़े शहर में। दुकान की इनकम कई कारकों पर निर्भर करती है।
इनमें से कुछ महत्वपूर्ण कारक निम्न हैं : –
• दुकान का लोकेशन क्या है
• दुकान में प्रोडक्ट की वैराइटी कितनी है
• आपकी दुकान के सामने, और कितनी किराना की दुकाने हैं
• आपका कस्टमर के प्रति व्यवहार कैसा है
• आप दुकान कितनी देर खुला रखते हैं
• आपकी दुकान डिजिटल है या नहीं आदि!
ऊपर दिए पॉइंट्स जैसे कई कारकों पर आपकी दुकान की कमाई निर्भर करती है। हालांकि, अगर आपकी दुकान हर चीज में परफेक्ट है और आप अपनी दुकान का समय-समय पर प्रचार करते रहते हैं तो आप दुकान से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
किराना की खास जानकारी के लिए जुड़ें हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से : –
फ़ेसबुक ग्रुप – यहाँ जुड़ें