Shop Management
किराना दुकान खोलने में कितना खर्च लगता है?
क्या आपने सोचा है, अगर आपके पास किराना स्टोर ना हो तो क्या होगा? आपको हर छोटी बड़ी चीज लेने के लिए बाजार जाना पड़ेगा। चाहे बिस्किट हो या चाय पत्ती हर चीज के लिए बाहर जाना पड़ेगा।
हमारे आसपास स्थित किराना स्टोर हमें सहूलियत देते हैं कि हम हर छोटी बड़ी चीज आसानी से अपने पास से ही खरीद सके।
हमारे देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मतलब कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की मांग भी बढ़ेगी।
ऐसे में आप अपनी नई किराना की दुकान खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने चलता है। चाहे सर्दी, गर्मी हो या बरसात हो, लोगों को शक्कर, तेल, आटा, मिर्च मसाले आदि की हमेशा ही जरूरत रहती है।
यदि आप किराना स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किराना स्टोर खोलने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
दुकान रेंट पर लेने में कितना पैसा लगेगा?
इसका जबाव दुकान की जगह और दुकान के एरिया यानि दुकान बड़ी है या छोटी इसपर निर्भर करता है।
वैसे अगर आप छोटे शहर में छोटी दुकान किराए पर लेते हैं तो आपको 3 से 5 हजार रुपये मासिक देने पड़ेंगे।
वहीं अगर आप थोड़ी बड़ी दुकान किराए पर लेते हैं, तो आपको लगभग 8 से 10 हजार रुपए मासिक देने पड़ेंगे।
बड़े शहर में आपको छोटी दुकान के लिए 10,000 और बड़ी दुकान के लिए लगभग ₹20000 किराया हर महीना देना पड़ेगा।
आपके एरिया के अनुसार कीमत थोड़ी ऊपर-नीचे भी हो सकती है।
फ्रिज लेने पर कितना पैसा लगेगा ?
आपने किराना की दुकान की है और आप कोल्ड ड्रिंक, दूध, दही, लस्सी वगैरह सब कुछ बेचने की इच्छा रखेंगे।
इसके लिए आपको एक फ्रिज लेना पड़ेगा जो VOLTAS, LLYOD और BLUE STAR कंपनी का सबसे बेस्ट है।
इसकी कीमत मार्केट में लगभग 30 से 35 हजार रुपए तक होगी जो कि 500 लीटर का फ्रिज होगा।
अगर कोल्ड ड्रिंक कंपनी Visi कुलर देती है तो ये आपको Coca-Cola और Pepsi कंपनी का मिलेगा। इसके लिए सिक्योरिटी के रूप में आपको 10 से 15 हजार रुपए देने पड़ेंगे। Visi Cooler के साथ आपको एम्पटी (कोल्ड ड्रिंक रखने वाली बॉक्स – कोल्ड ड्रिंक के साथ) भी मिलेगी।
दुकान को डिजाइन कराने में कुल कितना खर्चा आएगा?
किराना स्टोर का आंतरिक डिज़ाइन काफी महत्व रखता है। कोई भी दुकान हो उसका आंतरिक डिज़ाइन ऐसा होना चाहिए कि 80% तक दुकान ग्राहकों को दिखनी चाहिए।
इसलिए बेहतर फर्नीचर, रैक और काउंटर होना चाहिए। कॉस्मेटिक आइटम के लिए शीशे का डिस्प्ले भी होना चाहिए।
इन सभी के लिए अगर लगभग 10* 20 square feet की दुकान है तो 50 से 80 हजार रुपए का तक का खर्च आएगा। अगर अच्छा डिस्प्ले दिखाना है तो एक लाख तक का खर्चा भी आ सकता है।
हालांकि, अगर दुकान छोटी है तो आपको कम पैसे भी लग सकते हैं। डिजाइनिंग का खर्च आपकी पसंद पर निर्भर करता है।
दुकान की कागजी कार्रवाई कैसे होगी और कितना खर्चा लगेगा?
दुकान की कागजी कार्यवाही में मुख्य रूप से GST और FSSAI लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
GST के लिए अगर आप खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो कुछ खर्चा नहीं लगेगा। इसके लिए आपको बस PAN कार्ड और आधार कार्ड जैसे कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ेंगे। अगर आप किसी वकील से यह काम करवाते हैं तो 1000 से 1500 रुपए लगेंगे।
FSSAI (Food Safety And Standard Authority Of India) के लाइसेंस को बनवाने के लिए लगभग 600 रुपए देने होंगे 5 साल के लिए।
दुकान का स्टॉक खरीदने में कितना खर्चा आएगा?
पहली बार दुकान के लिए स्टॉक खरीदने में लिए लगभग 1 लाख तक का खर्चा आएगा। एक लाख में आप नई दुकान के लिए अच्छा-खासा स्टॉक ले सकते हैं। जिसमें सभी प्रकार की ब्रांडेड चीजों की वैरायटी आ जाए आएगी।
पहली बार स्टॉक के लिए आपको शक्कर, चाय, तेल, आटा, डिटर्जेंट पाउडर, शैंपू, 5-7 ब्रांडेड साबुन, क्रीम, टूथपेस्ट, ब्रश, पेंसिल, पेन, अगरबत्ती, नमकीन, माचिस पैकेट, घी, ड्राई फ्रूट, मसाले, मिर्ची, और बच्चों के लिए चॉकलेट, कैंडी, टॉफी, कुरकुरे, बिस्किट, स्नेक्स, चिप्स, पापड़, कोल्ड ड्रिंक आदि सभी कुछ खरीदना पड़ेगा।
दुकान में अधिक बिक्री के लिए मार्केटिंग कैसे करें?
दुकान खुल जाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण होती है, दुकान की मार्केटिंग। मार्केटिंग हमें दुकान की आय को बढ़ाने में मदद करता है। साफ है कि दुकान के बारे में लोग जानेंगे तभी तो वे आपके दुकान पर आएंगे। इसके लिए आप होर्डिंग का सहारा ले सकते हैं आप आस-पड़ोस के इलाकों में होर्डिंग लगा सकते हैं।
आप अपनी दुकान के नाम के पैम्पलेट छपवाकर या पर्चे छपवा कर आपके मोहल्ले या आसपास के एरिया में बंटवा सकते हैं। अखबार में भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको हजार पम्पलेट के लिए 300 से 500 रुपए का खर्चा करना पड़ेगा, इसके अलावा 200 से 300 रुपए अखबार डिलीवर करने वाला भी ले सकता है।
इसके साथ ही आप ग्राहकों को सही दाम पर सामान उपलब्ध कराएं। जिससे वह आपकी दुकान पर बार-बार आएंगे। ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान दें, आप अपनी दुकान पर हर वह छोटी बड़ी चीज रखें जिसके लिए ग्राहक दुकान पर आते हों।
दुकान में बार-बार होने वाले खर्च कौन-से हैं?
• दुकान में मदद करने के लिए लड़का रखना पड़ेगा, जिसे लगभग 5000 रुपए सैलरी देनी पड़ेगी। अगर लड़का प्रशिक्षित है पहले से काम जानता है तो 8 से 10 हजार रुपए देने पड़ सकते हैं।
• दुकान का बिजली का बिल भी भरना पड़ेगा। अगर दुकान में फ्रीजर है तो सर्दी में लगभग 2000 से 3000 तक और गर्मी में 10,000 से 12000 रुपए तक बिल आएगा। अगर दुकान में फ्रिजर नहीं है तो पूरे साल हर महीने के लिए लगभग 2000 से 2500 रुपए तक बिल आएगा।
• दुकान की सुरक्षा के लिए आप बीमा करवा सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 500 रूपए देने पड़ेंगे।
• चूहे मारने की दवा व साफ-सफाई के लिए लगभग 2000 रुपए महीना हमें व्यय करना पड़ेगा।
• होम डिलीवरी हम दुकान के लड़के से ही करवा सकते हैं जिसके लिए स्कूटर के लिए हमें 2000 रुपए महीना खर्च करना पड़ेगा।
• जैसे जैसे व्यपार बढ़ता है हमे एक गोदाम की भी जरूरत पड़ सकती है तो उसके लिए भी हमे 2000 रुपए मासिक देने पड़ सकते हैं।
किराने की दुकान से कितना फायदा होता है?
किराने की दुकान में अच्छा खासा मुनाफा होता है, पर शुरुआत में आपको थोड़ा सब्र रखना होगा। नई-नई दुकान में आपको शुरू में ज्यादा फायदा नहीं दिखेगा। लेकिन, जैसे-जैसे वक्त निकलेगा और अगले 4 से 5 महीने के बाद आपको बहुत अच्छा फायदा होता हुआ नजर आएगा।
इसमें आपको लगभग कुल बिक्री का 15 से 20 प्रतिशत एवरेज फायदा तो हो ही जायेगा। जैसे-जैसे आपकी दुकान चलने लगेगी आपका फायदा ओर बढ़ता ही जाएगा।
आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ज्यादा दुकान बंद ना रखें क्योंकि जितने ज्यादा समय तक आपकी दुकान खुली रहेगी उतना ज्यादा चांस रहेगा कि आपकी दुकान की बिक्री हो।
लोकल ब्रांड के सामानों में मुनाफा ज्यादा होता है। वहीं ब्रांडेड कंपनियों के माल में मुनाफा कम होता है। हालांकि, आप लोगों की डिमांड के अनुसार अपनी दुकान में सामान रखें।
किराना की ऐसी ही जरूरी जानकारी के लिए जुड़ें हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से : –
फ़ेसबुक ग्रुप : – यहाँ जुड़ें