Shop Management
Kirana Vastu Tips: अपनी किराना दुकान में रखें दिशाओं का ध्यान, कभी खाली नहीं होगा गल्ला⚠️
अक्सर बिजनेस करते वक़्त कई बार हमें बिजनेस में फायदा उठाना पड़ता है, और कई बार ऐसा होता है कि हमें घाटा उठाना पड़ता है। पर कई बार जब हमारे ग्रह नक्षत्र खराब रहते हैं तो हमें सारे उपाय आजमाने के बाद भी अपने व्यापार में घाटा उठाना पड़ता है। ऐसे में हमें समझ नहीं आता है कि हम क्या करें और मजबूरी में हमें अपनी किराना दुकान बंद करनी पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसी वास्तु टिप बताएंगे जिससे आपकी दुकानदारी में बढ़त दर्ज की जायेगी, साथ ही आपकी किराना दुकान में चली आ रही समस्या का समाधान भी हो सकेगा।
कैसी हो आपकी किराना दुकान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार "किराना दुकान के आगे का हिस्सा हमेशा बड़ा होना चाहिए। जबकि अगर हम किराना दुकान के पीछे के हिस्से की बात करें तो वह आगे के हिस्से से छोटा होना चाहिए।" अगर आपके दुकान में आगे का हिस्सा बड़ा और पीछे का हिस्सा छोटा है तो आपकी किराना दुकान वास्तु के अनुसार शुभ है।
किराना दुकान में दिशा का रखें ध्यान
अक्सर किराना दुकानदार कई बार जानकारी के अभाव में दुकान में दिशाओं का ध्यान नहीं रखते हैं। इसका असर ये होता है कि हमारे दुकान में उधारी ज्यादा हो जाती है या फ़िर आये दिन कोई न कोई समस्या होती रहती है।
इससे बचने के लिए ध्यान दें कि किराना दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व दिशा, उत्तर दिशा या फ़िर ईशान कोण में हो । इन दिशाओं में प्रवेश द्वार होने पर किराना दुकान को बेहद शुभ माना जाता है।
इसके साथ दुकान मालिक को पूर्व दिशा में इस तरह मुंह करके बैठना चाहिए कि जब वो ग्राहक को सामान दे तो मालिक का मुंह उत्तर दिशा में हो, ऐसा करने से धन लाभ होता है।
अगर आपकी दुकान में कोई सेल्समैन काम करता है तो उसका मुंह हमेशा पूर्व या फ़िर उत्तर दिशा की तरफ रखें, इससे किराना दुकान में उधारी कम होती है।
किराना दुकान लेते अथवा बनवाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि दुकान का मुँह पश्चिम या फ़िर दक्षिण दिशा में न हो। अगर ऐसा हुआ तो आर्थिक हानि के साथ दुकान मालिक को भी भारी नुकसान हो सकता है।
Kirana Club - भारत का No. 1 किराना संगठन
आपको मिलेंगे मंडी के ताज़ा भाव रोज़ाना बिलकुल FREE - तेल के रेट, शक्कर चीनी के मंडी भाव, सरसों का भाव, आज का जीरा का भाव, चना का भाव, मुग का भाव, मसूर का भाव, सोयाबीन तेल के मंडी भाव इत्यादि। सभी रेट बिलकुल सटीक, आपके एरिया के किराना दुकानदारों द्वारा।
दुकान में इन बातों का भी रखें ध्यान
किराना दुकान में कभी भी दुकान मालिक को बीम के नीचे अपने बैठने का स्थान नहीं बनाना चाहिए, साथ ही दुकान का गल्ला भी बीम के नीचे नहीं होना चाहिए। अगर दुकान में जगह की कमी के कारण मजबूरी में आप गल्ला बीम के नीचे रख रहे हैं या खुद बैठ रहे हैं तो बीम में एक बाँसुरी लटका दें इससे दुकान का वास्तु खराब नहीं होगा।
इन बातों का भी दे ध्यान:
- पानी पीने के लिए मटके या बाल्टी को हमेशा दुकान में पूर्वोत्तर, उत्तर या पूर्व दिशा में स्थान दें
- पूजा-स्थल की दिशा हमेशा ही दुकान में उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व ही हो
- दुकान में अलमारी, शोकेस, फर्नीचर जैसी वस्तुओं को दिशा दक्षिण-पश्चिम में रखें
- तराजू को दुकान में पश्चिम या दक्षिण दिशा में स्थान दें
- दुकान का माल या कमाया गया रुपया दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें
- इलेक्ट्रिक मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर की जगह आग्नेय कोण यानी दक्षिण व पूर्व के बीच वाली जगह पर लगवाएं
- दुकान के सामने बिजली का खंभा न हो. फोन का खंभा या पेड़ न हो, इसका ध्यान रखें
अपनी किराना दुकान में आपको नियमित रूप से पूजा-पाठ करना चाहिए, साथ ही व्यापार में लाभ बनाये रखने के लिए दुकान की दीवारों पर धर्म चिन्ह जैसे ॐ का चिन्ह, स्वस्तिक का निशान आदि जरूर बनवाने चाहिए।
हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।