Shop Management

व्यापारियों के लिए सहायक बन रही केंद्र सरकार की यह योजना : PM Mudra Yojana | जाने कैसे करें आवेदन, कौन से दस्तावेज जरूरी

व्यापारियों के लिए सहायक बन रही केंद्र सरकार की यह योजना : PM Mudra Yojana | जाने कैसे करें आवेदन, कौन से दस्तावेज जरूरी

PM Mudra Yojana : बिजनेस में कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है पर पैसों का प्रबंध नहीं हो पाता है। ऐसे में हम अपनी दुकान को आगे बढ़ा नहीं पाते हैं या अगर नया बिजनेस शुरू करना चाहें तो नहीं शुरू कर पाते हैं। वहीं अगर बैंक से लोन लेने जायें तो बैंक वाले बिना किसी गारंटी के इतना बड़ा लोन नहीं देते हैं। इस समस्या का समाधान हमें समझ नहीं आता है।

दुकानदारों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है। इस लोन योजना के तहत केंद्र सरकार व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के कम ब्याज पर लोन लेने की सुविधा प्रदान करती है। इस लोन योजना के माध्यम से व्यापारी अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लें सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस बात का खास ध्यान रखते हुए लोन योजना की अलग अलग कैटेगरी बनाई है। नीचे इस आर्टिकल में हम विस्तार से बतायेंगे कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन लेने के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं साथ ही कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही प्रधानमंत्री लोन योजना के कौन कौन से लाभ होते हैं।

Kirana Club VIP Vyapari App

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता 


दुकानदार साथियों, अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेना चाहते हैं तो पहले से आपने कभी लोन डिफाल्ट नहीं किया हो। साथ ही आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए। 



मुद्रा लोन के प्रकार 


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में व्यपारियों को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन देने के लिए 3 अलग अलग कैटेगरी बनाई गई हैं :- 


1.शिशु लोन:-  अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से 50,000 रुपये तक का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको शिशु लोन योजना में फॉर्म भरना होगा। इस लोन के लिए पात्रता यह है कि या तो आप अपना बिजनेस शुरू कर रहे हों या आपको बिजनेस शुरू किये अभी 1 साल का नहीं हुआ है।


2. ⁠किशोर लोन:- अगर आप अपना बिजनेस शुरू कर चुके हैं और आपको 50,000 से 5,00,000 रूपये तक लोन चाहिए, जिससे आप अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकें। तो सरकार द्वारा आपको इस कैटेगरी में लोन दिया जायेगा।


3.⁠तरुण लोन:- इस कैटेगरी में सरकार द्वारा तब लोन दिया जाता है जब आवेदक को अपनी किराना दुकान का व्यवसाय और आगे बढ़ाने के लिए 5,00,000 से 10,00,000 रूपये की जरूरत हो।


मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज 


दुकानदार साथियों, अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली अथवा पानी का बिल होना चाहिए। साथ ही आपके पास बैंक अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंट होना चाहिए। वहीं आपके पास अपनी दुकान संबंधी दस्तावेज जैसे जीएसटी, बैंक अकाउंट, पता, आदि भी होना चाहिए। 


मुद्रा लोन योजना के लिए कैसे भरें फॉर्म 


  • अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org पर जाना पड़ेगा।

  • इसके बाद यहाँ मौजूद फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म भरके किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर जमा करना होगा। उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज इसके साथ लगाने होंगे।

  • बैंक में आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद बैंक द्वारा आपकी सभी जानकारियों का जाँच किया जायेगा, अगर सभी जानकारी सही हुई तो बैंक द्वारा आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा।

मुद्रा लोन योजना से लाभ 


अगर आप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना स्कीम के जरिये लोन लेते हैं तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे :- 


  • आपको इस लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए कोई भी बैंक गारंटी नहीं देनी पड़ेगी।

  • इस लोन योजना में नाममात्र प्रोसेसिंग फी लिया जाता है साथ ही ब्याज दर काफ़ी ज्यादा कम होती है।

  • अगर कोई महिला यह लोन ले रही है तो उसके लिए ब्याज दर में सरकार द्वारा और ज्यादा छूट दी जाती है।

  • इस लोन योजना के तहत लोन लेने के बाद अगर आप तय समय सीमा से पहले लोन का भुगतान करते हैं तो इस पर कोई सरचार्ज नहीं लगता है और न ही अतिरिक्त ब्याज देना पड़ता है।

हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।


Share