Shop Management

भारत के टॉप 5 बिस्किट के ब्रांड : Top 5 Biscuit Brands of India

भारत के टॉप 5 बिस्किट के ब्रांड : Top 5 Biscuit Brands of India

किराना साथियों, भारतीय बिस्किट उद्योग तेजी से बढ़ते हुए उद्योगों मे से एक है। क्योंकि हम भारतीयों को बिस्किट बहुत पसंद है। बिस्किट के बिना चाय भी फ़ीकी लगती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि एक ही जैसा बिस्किट सबको पसंद आए। जैसे हर इंसान की पसंद अलग होती है, उसी तरह हर व्यक्ति का स्वाद भी अलग होता है। कुछ लोगों को मीठा बिस्किट पसंद आता है, तो कुछ को नमकीन बिस्किट। और आज के दौर में तो हर खाद्य पदार्थ में बहुत सी वैरायटी बनने लगी है, क्योंकि स्वाद को लेकर हम भारतीय बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहते। 2000 के दशक तक लोगों को बस मीठी या नमकीन बिस्किट ही पसंद आती थी। लेकिन आज के लोगों की पसंद और मांगे भी बढ़ती जा रही हैं इसलिए बिस्किट बनाने वाले ब्रांडस ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत से वैराइटीस के बिस्किट बनाने लगे हैं।

भारत में बिस्किट के अनगिनत ब्रांडस हैं, जो अपने-अपने प्रोडक्ट को बेहतर बताते हैं। लेकिन यह कैसे पता चलेगा कि कौन सी ब्रांड का बिस्किट अच्छा है? और आप कौन से बिस्किट को अपनी दुकान पर बेचें?


आपकी इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको भारत के टॉप 5 बिस्किट ब्रांडसे परिचय कराने जा रहे हैं, इन सभी बिस्किट की डिमांड युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों में देखी जाती है, तो आइये जानते हैं कि वो कौन से टॉप 5 ब्रांड के बिस्किट हैं जिनकी डिमांड लगातार बाजार में बनी रहती है। 



Kirana Club - भारत का No. 1 किराना संगठन

आपको मिलेंगे मंडी के ताज़ा भाव रोज़ाना बिलकुल FREE - तेल के रेट, शक्कर चीनी के मंडी भाव, सरसों का भाव, आज का जीरा का भाव, चना का भाव, मुग का भाव, मसूर का भाव, सोयाबीन तेल के मंडी भाव इत्यादि। सभी रेट बिलकुल सटीक, आपके एरिया के किराना दुकानदारों द्वारा।



Kirana Club VIP Vyapari App

नीचे दिये गये हैं भारत के टॉप 5 ब्रांड के बिस्किट :- 


  1. पार्ले बिस्किट(ParleBiscuits)

    पार्ले प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की नंबर 1 बिस्किट कम्पनी है। पार्ले कम्पनी की शुरुआत 1930 में हुई थी, उस समय स्वदेशी होने के कारण इस बिस्किट को भारतीयों द्वारा खूब पसंद किया जाता था। पार्ले कम्पनी के प्रोडक्ट पार्ले जी बिस्किट भारत के ग्लूकोज बिस्किट के 70% बाजार पर कब्जा किये हुए है। इस ब्रांड की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3500 करोड़ रूपये है। पार्ले कम्पनी भारत के साथ पश्चिमी यूरोप और अमेरिका में भी अपने बिस्किट को बेचती है। इस कम्पनी के टॉप ब्रांड बिस्किट पार्ले जी, मोनैको, क्रैकजैक, 20-20 कुकीज आदि हैं। 



  2. ब्रिटानिया बिस्किट(BritanniaBiscuits)

    ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है। इसकी स्थापना सन 1892 में हुई थी। ब्रिटानिया कम्पनी बिस्किट के साथ ब्रेड और डेयरी उत्पाद भी बाजारों में बेचती है। ब्रिटानिया कम्पनी की शुरुआत कोलकाता के गुप्ता बंधुओं और ब्रिटिश व्यापारियों द्वारा हुई थी, हालाँकि स्वामित्व विवाद के चलते बाद में इस बिस्किट ब्रांड को ब्रिटिश के हाथों बेच दिया गया। बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 8 से 10 प्रतिशत तक है। इस ब्रांड के टॉप प्रोडक्ट में न्यूट्री च्वाइस, मैरीगोल्ड, बार्बन, गुड डे आदि आते हैं।



  3. सनफीस्ट बिस्किट (Sunfeast Biscuits)

    सनफीस्ट भारत में आईटीसी कंपनी द्वारा बेचा जाने वाला लोकप्रिय ब्रांड है। इस ब्रांड के बिस्किट आपको अलग अलग वैरायटी और रेंज देते हैं जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के बिस्किट बाजार में इस ब्रांड की कुल हिस्सेदारी 5% के आसपास है। इस ब्रांड के फेमस बिस्किट में सनफीस्ट बाउंस डबल क्रीम, सनफीस्ट मैरी लाइट, सनफीस्ट डार्क फैंटसी आदि है। आज कल की युवा पीढ़ी में इस ब्रांड के बिस्किट का क्रेज देखा जाता है।



  4. प्रिया गोल्ड बिस्किट (Priyagold Biscuits)

    सूर्या फूड्स एंड एग्रो लिमिटेड कम्पनी द्वारा सन 1993 में प्रिया गोल्ड बिस्किट ब्रांड की शुरुआत की गई। इस ब्रांड के बिस्किट भारत के साथ 20 अलग अलग देशों में भी बेचे जाते हैं। भारत में प्रिया गोल्ड बिस्किट के नमकीन बिस्किट काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय हैं। प्रिया गोल्ड बिस्किट के टॉप प्रोडक्ट में मैरी लाइट, बटर डिलाइट, सीएनसी बिस्किट आदि हैं। 



  5. पतंजलि बिस्किट (Patanjali Biscuits)

    बेहद ही कम समय में बाबा रामदेव द्वारा शुरू किये गये स्वदेशी ब्रांड पतंजलि के बिस्किट ने मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लोग इस ब्रांड के बिस्किट को पौष्टिक मानकर खरीदते और खाते हैं। कम्पनी के दावे के अनुसार पतंजलि ब्रांड के सभी प्रोडक्ट को बिल्कुल शुद्ध और प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है। जिससे भारतीय ग्राहक इस ब्रांड पर आँख मूदकर भरोसा करते हैं। इस ब्रांड के टॉप बिस्किट प्रोडक्ट में बटर कुकीज, दूध बिस्किट, मैरी, नमकीन बिस्किट, नारियल बिस्किट आदि शामिल है।



हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।


Share